December 24, 2024

पंचायत आम निर्वाचन के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई

रतलाम 5 अगस्त  (इ खबरटुडे)।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा.संजय गोयल ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी हैैं।
इस सिलसिले में जारी आदेश के तहत अपर कलेक्टर रतलाम को मॉडल कोड ऑफ कण्डक्ट तथा कानून एवं व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। सीईओ जिला पंचायत  अर्जुनसिंह डाबर मैन पावर मैनेजमेन्ट का जिम्मा सम्हालेंगे जबकि संयुक्त कलेक्टर एस.के.मिश्रा निर्वाचन संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए जिम्मेदार होंगे। प्राचार्य कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम डा.विक्रम दत्ता,प्राध्यापक कन्या महाविद्यालय रतलाम डा.सुरेश कटारिया व डा.आर.के.कटारे को ट्रेनिंग मैनेजमेन्ट की जिम्मेदारी दी गई है। संभागीय आयुक्त जी.के.बैनल को एक्सपेण्डिचर मैनेजमेन्ट, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण निर्मल कुमार श्रीवास्तव को ईव्हीएम मैनेजमेन्ट, जिला पेंशन अधिकारी  विजय सिंह नरेटी को निर्वाचन मानदेय तथा जिला कोषालय अधिकारी अरविन्द गुप्ता को बैलेट पेपर मुद्रण इत्यादि के लिए जवाबदेह बनाया गया है।
इसी प्रकार जिला आबकारी अधिकारी  आलोक खरे प्रेक्षकों से संबंधित दायित्व  सम्हालेंगे। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मधु गुप्ता को मैटेरियल मैनेजमेन्ट, उप संचालक जनसंपर्क नीरज शर्मा को मीडिया मैनेजमेन्ट,प्राध्यापक शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय को सेन्स प्लान,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सी.एल.पासी को कम्युनिकेशन प्लान,सूचना अधिकारी एनआईसी दीपक व्यास को कम्प्यूटराईजेशन व साफ्टवेयर मैनेजमेन्ट, जिला परिवहन अधिकारी  विक्रमजीत सिंह कंग को ट्रांसपोर्ट मैनेजमेन्ट तथा ई-गवर्नेंस मैनेजर मोहम्मद हुसैन को ईव्हीएम,यूआरएल व ई-मेल से संबंधित दायित्व सौंपे गए हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds