न्याय देना सरकार का कर्तव्य. कानून से ही समाज चलता है-सीएम योगी
इलाहाबाद HC की 150वीं सालगिरह समारोह में बोले योगी
इलाहाबाद ,02 अप्रैल (इ खबरटुडे)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इलाहाबाद में हैं. संगम नगरी में पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी हैं. इलाहाबाद हाई कोर्ट की 150वीं सालगिरह के मौके पर दोनों एक साथ मंच पर मौजूद हैं. शपथग्रहण के बाद सीएम योगी पहली बार पीएम मोदी के साथ किसी सार्वजनिक मंच पर हैं.प्रधानमंत्री का विमान सुबह 10 बजे शहर से बाहर स्थित बमरौली हवाईअड्डे पर उतरा, जहां योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक भी थे. इसके बाद पीएम उच्च न्यायालय परिसर के लिए रवाना हुए. समारोह में चीफ जस्टिस जेएस खेहर और कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद हैं. साथ ही अलग-अलग हाई कोर्ट के जज भी समारोह में शिरकत कर रहे हैं.
इस मौके पर योगी ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं होता है. इस समारोह में शामिल होना सौभाग्य की बात. कानून का स्थान शासकों से ऊपर होता है. कानून शासकों का शासक है. वादियों को निष्पक्ष न्याय देना सरकार का कर्तव्य. कानून से ही समाज चलता है. न्याय और विधि एक-दूसरे के पूरक हैं. न्याय व्यवस्था देश और समय के साथ बदलती रही है. इलाहाबाद हाई कोर्ट देश का सबसे बड़ा हाई कोर्ट है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कई ऐतिहासिक फैसले दिए हैं.
समारोह को खास बनाने के लिए हाई कोर्ट की बिल्डिंग की सजावट की गई है. साथ ही शहर में जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगाकर समारोह का लाइव प्रसारण करने की तैयारी है. शहर के अलग अलग इलाकों में पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ समारोह के पोस्टर भी लगाए गए हैं. पोस्टर के जरिए समारोह में आने के लिए पीएम का अभिनंदन किया गया है. साथ ही पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.