January 24, 2025

नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु टीम गठित

08 जुलाई को नेशनल लोक अदालत आयोजित

रतलाम 06 जुलाई(इ खबरटुडे)।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय रतलाम एवं तहसील मुख्यालय जावरा, सैलाना एवं आलोट में 08 जुलाई को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जा रही है।

उन्होने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में विचाराधीन समझौता योग्य समस्त दाण्डिक, सिविल, विविध, मोटर दुर्घटना, दावा, विद्युत अधिनियम, भू-अर्जन प्रकरण, राजस्व, नगर पालिका/नगर पंचायतों, बैंक, श्रम निगोशिएबल इंस्टूमेंट एक्ट के अंतर्गत चैक बाउंस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय तथा अन्य समस्त प्रकार के लंबित एवं प्रीलिटिगेशन इत्यादि प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते के आधार पर किया जायेगा।

उन्होने बताया कि नेशनल लोक अदालत में विनिर्दिष्ट प्रकरणांे का निराकरण करने के लिये लोक अदालत स्कीम 1997 तथा उसके अंतर्गत प्रसारित निर्देशों के प्रावधानांे के अनुरूप न्यायिक अधिकारियों को उनके स्वयं के अनुरूप कर्तव्यों के निर्वहन हेतु उनके स्वयं के न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया हैं। साथ ही इनके सहयोग हेतु खण्डपीठ के व्यक्तियों को सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।

You may have missed