November 24, 2024

नेपाल से टेरर फंडिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

लखनऊ,12 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। उत्तर प्रदेश पुलिस ने आतंकी नेटवर्क के टेरर फंडिंग माड्यूल का पर्दाफाश करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी लखीमपुर खीरी से की गई है। आरोपितों के कब्जे से 4.75 लाख भारतीय रुपये व 1.35 लाख नेपाली नोट बरामद हुए हैं। डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) को सौंप दी गई है।

नेपाल में पिछले दिनों हुए 49 लाख रुपये के बैंक फ्राड की घटना के तार भी टेरर फंडिंग के इस गिरोह से जुड़े हैं। लखीमपुर पुलिस ने नेपाल से अवैध तरीके से लाखों रुपये मंगवाकर आतंकियों तक पहुंचाने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य लखीमपुर निवासी उम्मेद अली, संजय अग्रवाल, एराज अली व बरेली निवासी समीर सलमानी उर्फ सोनू को गुरुवार देर शाम गिरफ्तार किया।

प्रारंभिक पूछताछ में चारों आरोपितों ने बताया कि वे लखीमपुर के मुमताज, बरेली के फहीम, सिराजुद्दीन व सदाकत अली के लिए कमीशन पर बतौर एजेंट काम करते हैं। नेपाल के बैंकों में कई देशों से भारीभरकम रकम जमा कराई जाती थी, जिसमें संबंधित खाता धारक को पांच फीसद कमीशन देकर शेष रकम से टेरर फंडिंग की जाती थी।

डीजीपी ने बताया कि आरोपित उम्मेद, संजय, समीर व एराज नेपाली मुद्रा को लेकर भारत आते थे और भारत की सीमा पर कमीशन देकर नेपाली मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदल दिया जाता था। इस अवैध कारोबार में संजय की मुख्य भूमिका होती थी। आरोपित मुद्रा का अदला-बदली होने के बाद उसे बरेली निवासी फईम व सदाकत को पहुंचाते थे। फईम व सदाकत इस राशि को दिल्ली में बैठे अपने आका को पहुंचाते थे, दिल्ली से रकम देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त युवकों तक पहुंचाई जाती थी।

You may have missed