नेकर की बजाय फुलपेन्ट में निकलेगा संघ का पथ संचलन
नए गणवेश में हुई पथ संचलन की रिहर्सल
रतलाम,2 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। अपनी स्थापना के नौ दशकों के बाद पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन नेकर की बजाय फुलपेन्ट में निकलेगा। संघ के स्वयंसेवक अब शर्ट और नेकर की बजाय पेन्ट और टीशर्ट पहनकर कदमताल करेंगे। संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी पर प्रतिवर्ष निकाला जाने वाला संघ का संचलन इस वर्ष 11 अक्टूबर को निकलेगा। संचलन की फुलड्रेस रिहर्सल रविवार को कालेज ग्राउण्ड पर की गई।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पिछली अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में संघ का गणवेश बदलने का निर्णय लिया गया था। तभी तय कर लिया गया था कि विजयादशमी का संचलन नए गणवेश में निकाला जाएगा। संघ के गणवेश में पहले खाकी नेकर,सफेद शर्ट और काली टोपी हुआ करती थी,लेकिन अब नेकर की जगह पेन्ट ने ले ली है,वहीं शर्ट के स्थान पर स्वयंसेवक सफेद टी शर्ट पहने हुए नजर आएंगे।
नए गणवेश में पथ संचलन का रिहर्सल रविवार को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के मैदान पर किया गया। अधिकारिक जानकारी के अनुसार विजयादशमी का पथसंचलन 11 अक्टूबर को प्रात: साढे सात बजे कालेज ग्राउण्ड से ही प्रारंभ होगा। पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगा और इसका समापन कालेज ग्राउण्ड पर ही होगा।