January 23, 2025

नीलम पार्क में पर्यटन की 1.45 करोड़ की योजना मंजूर

neelam park

भोपाल नगर के छोटा तालाब क्षेत्र स्थित नीलम पार्क में पर्यटन गतिविधियों के विकास के लिए राज्य पर्यटन विकास निगम की एक करोड़ 45 लाख की योजना को मंजूरी प्राप्त हो गई है। नगर पालिक निगम अयोध्या नगर की बस्ती को हाउसिंग बोर्ड से शीघ्र अधिग्रहण करेगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर की अध्यक्षता में आज नगर की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा में यह जानकारी दी गई। बैठक में महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन श्री एस.पी.एस. परिहार, प्रबंध निदेशक पर्यटन निगम श्री पंकज राग के अलावा विभिन्न विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed