November 23, 2024

नि: शुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा में स्वास्थ्य लाभ

रतलाम ,01 नवंबर (इ खबरटुडे)।जिला आयुष अधिकारी महोदय डॉ बलराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हुसैन टेकरी शरीफ जावरा में चेहल्लुम मेले में नि:शुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक दिनांक 20 अक्टूबर से 30अक्टूबर तक दस दिवसीय चिकित्सा सेवा का आयोजन किया गया।चिकित्सा सेवा में देश-विदेश से आए 1125 जायरीनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। इसके साथ ही डेंगू, चिकनगुनिया,स्वाइनफ्लू, की प्रतिरोधक दवाई भी खिलाई गई,एवं सभी मोंसमी बीमारियों के सुरक्षात्मक उपाय के बारे में जानकारी देकर औषधि वितरण की गई।

चिकित्सा सेवा में सेवाएं दे रहे डॉ सुरेश ठाकुर,डॉ रवि कलाल, डॉ प्रीती मईडा, डॉ संगीता सोलंकी, एवं होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ रमेश कटारा, डॉ अंकित श्रीवास्तवा द्वारा परीक्षण एवं परामर्श दिया गया,और पैरामेडिकल स्टाफ में सुनील वास्केल, शिवराज सिंह तोमर, राधाकृष्ण मुजाल्दे,अमित चौहान,मधु वेण्डवाल, कैलाश गोदार,, भेरूलाल हाडा, शंकरलाल मुनिया,लक्ष्मी राजपूत, प्रहलाद धाकड़, सत्यनारायण हर्रा, गिरधारी लाल कुमावत आदि ने चिकित्सा सेवा में सहयोग दिया।

You may have missed