January 24, 2025
heart-health

रतलाम,02 नवंबर (इ खबरटुडे)।फेडरेशन ऑफ ऑब्स्ट्रेटिक एवं गयनैक सोसाइटी एवं रतलाम ऑब्स्ट्रेटिक एवं गयनैक सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में 5 नवम्बर रविवार को राजेन्द्र नगर ,हाट की चौकी स्थित आईएमए हॉल पर नारी स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे अधिकांश टेस्ट निशुल्क किये जावेंगे। तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क परामर्श भी दिया जावेगा।

मेहरा नर्सिंग होम चिकित्सक श्रीमती डोली मेहरा ने बताया कि स्वास्थ्य ही समाज के प्रत्येक कार्य में आवश्यक है, महिलाएं अपने घरेलू काम-काज़ के चलते बिल्कुल भी ध्यान नहीं रख पाती व असमय ही अनेकों बीमारियों उसे घेर लेती है। डॉ. डोली मेहरा ने महिलाओं को इस प्रकार के स्वास्थ परीक्षण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ लेने का अनुरोध किया। शिविर का समय -प्रातः 9.00बजे से 12.00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

You may have missed