January 22, 2025

निशुल्क चिकित्सा शिविर ३ जून रविवार को

रतलाम,२३ मई (इ खबरटुडे)। मिर्गी,लकवा,आधासीसी,सरदर्द,ब्रैन ट्यूमर,ब्रैन हैमरेज,स्पाण्डिलाईटिस,कमर दर्द,स्लिप डिस्क,जोडों का दर्द,हृदयरोग,नसों की बिमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं,निशुल्क चिकित्सा शिविर में प्रदान करेंगे।
वडोदरा इंस्टीट्यूट आप न्यूरोलाजिकल साईंसेस से सम्बध्द न्यूरो सर्जन न्यूरोलाजिस्ट,वास्क्यूलर सर्जन एवं हार्ट स्पैशलिस्ट रत्नपुरी सांस्कृतिक संगम एवं इ खबर टुडे द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
   उक्त चिकित्सा शिविर माणकचौक हायर सेकेण्डरी स्कूल क्र.१ में दिनांक ३ जून २०१२ रविवार को आयोजित किया जा रहा है। चिकित्सा शिविर के संयोजक नगर निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल ने बताया कि इस एक दिवसीय शिविर में मस्तिष्क,कमर,रीढ,हृदयरोग तथा वेरीकोझ वेइन्स,खून की,नसों की बिमारियां एवं मानसिक बिमारियों से ग्रस्त रोगियों को लाभान्वित किया जाएगा। शिविर हेतु पंजीयन राम मन्दिर स्थित श्री बाबा मेडीकोज,जिला अस्पताल के निकट मूणत मेडीकल स्टोर तथा स्टेशनरोड पर इ खबर टुडे कार्यालय पर कराए जा सकते हैं। पंजीयन की स्लिप लाने वाले व्यक्ति को शिविर में निशुल्क चिकित्सा का लाभ दिया जाएगा। इ खबर टुडे के निदेशक संपादक तुषार कोठारी ने बताया कि नगर को वडोदरा के प्रतिष्ठित अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी निशुल्क सेवाएं लगातार प्रदान की जा रही है,जिससे पूर्व में भी कई मरीज लाभान्वित हुए है। शिविर आयोजकों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ लें।

You may have missed