January 23, 2025

नि:शुल्क कैंसर शिविर एक फरवरी को

canser
रतलाम 30 जनवरी(इ खबरटुडे)।जिला चिकित्सालय रतलाम में एक फरवरी को दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक टीवी वार्ड के सामने नि:शुल्क कैंसर रोग निदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

 शिविर में प्रसिध्द कैंसर रोग विशेषज्ञ मुम्बई के डॉक्टर दिनेश पेंढ़ारकर नि:शुल्क सेवाएॅ प्रदान करेगें। सीएमएचओ ने नागरिको से आग्रह किया हैं कि शिविर में उपस्थित होकर नि:शुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ ले।
कुष्ठ रोग जागरूकता पखवाड़ा प्रारम्भ
जिला चिकित्सालय रतलाम में कुष्ठ रोग जागरूकता पखवाड़ा का आज से शुभारम्भ हुआ। पुण्यतिथि पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण कर पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया। यह पखवाड़ा 13 फरवरी तक चलेगा। इसके उपरांत ईशप्रेम बस्ती में रोगियों को फल वितरित किये गये।
 नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद खरे ने बताया कि कुष्ठ रोग छुआछुत से नहीं होता है। सही समय पर उपचार करने से इसका ईलाज सम्भव है। इस दौरान जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं सहायक उपस्थित थे।

You may have missed