January 26, 2025

निजी फाईनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने की लाखों की धोखाधडी,प्रकरण दर्ज

fraud logo

रतलाम,23 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। स्वर्णाभूषण गिरवी रख कर लोगों को ऋ ण बांटने वाली निजी फाइनेन्स कंपनी मुथूट फाईनेंस के दो कर्मचारियों द्वारा अपनी ही कंपनी और कंपनी के ग्राहकों के साथ लाखों रु.की धोखाधडी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरुध्द प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,शहर के कसारा बाजार स्थित मुथूट फाईनेन्स कंपनी के सहा.ब्रांच मैनेजर राहूल पिता सतीश श्रीवास्तव और जूनियर रिलेशन एक्जीक्यूटिव मो.सरफराज पिता मो.शरीफ शेख नि.नागदा ने कंपनी में सोना गिरवी रखने वाले अनेक ग्राहकों के हिसाब में हेर फेर कर तथा कंपनी से नकली ग्राहकों के नाम पर ऋ ण निकालकर कंपनी व ग्राहकों को आठ लाख रु.से अधिक का चूना लगा दिया। उक्त धोखाधडी कंपनी के उच्चाधिकारियों की जानकारी में आने के बाद कंपनी की ओर से माणकचौक पुलिस को इस सम्बन्ध में एक आवेदन पेश किया गया। मामले की जांच में पता चला कि कंपनी के उक्त दोनो कर्मचारियों ने अनेक ग्राहकों द्वारा गिरवी रखे गए सोने की मात्रा में परिवर्तन कर दिया गया। किसी ग्राहक के असली सोने के स्थान पर नकली सोने के आभूषण कंपनी के लाकर में जमा कर दिए। कुछेक मामलों में उन्होने फर्जी व्यक्तियों के नाम पर ऋ ण स्वीकृत करवा लिया और इस तरह अब तक कुल उक्त धोखाधडी 815250 रु. की धोखाधडी सामने आई है। कंपनी के अधिकारियों का मानना है कि धोखाधडी का आंकडा अभी और बढ सकता है। मामले की जांच के बाद माणकचौक पुलिस ने उक्त दोनो आरोपियों के विरुध्द धोखाधडी,अमानत में खयानत और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने आदि के मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है। दोनो आरोपियों की तलाश जारी है।

You may have missed