December 23, 2024

निगम द्वारा त्रिपोलिया गेट पार्किंग क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटाया

nigam

रतलाम,01 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। त्रिपोलिया गेट के दोनो ओर की खुली भूमि पर नगर निगम द्वारा विकसित किये गये पार्किंग स्थल पर सब्जी व अन्य विक्रेताओं द्वारा किये गये अतिक्रमण का जायजा निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने लेकर अस्थाई अतिक्रमण को हटाया।

उक्त स्थल को वाहन पार्किंग हेतु विकसित किया गया था किन्तु सब्जी एवं अन्य विक्रताओं द्वारा अस्थाई अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जा रहा था अतिक्रमण को हटाया जाकर अब यहां पर पेड पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा त्रिपोलिया गेट से चांदनी चौक तक दुकानदारों की बिल्डिंग लाईन से 6 फीट जगह छोडी जायेगी उस 6 फीट जगह का उपयोग दुकादार एवं ग्राहक कर सकेंगे।

6 फीट की जगह के बाद चूने की लाईन डालकर लाईन के बाहर वाले अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जायेगी। इसी तरह तोपखाना एवं हरदेव लाला की पीपली से शहर सराय तक बिल्डिंग लाईन से 6 फीट जगह छोडकर अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की जायेगी।

निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया द्वारा प्रातः निरीक्षण के दौरान माणक चौक क्षेत्र में पाया कि एक सब्ती विक्रेता द्वारा अवैध रूप से दुकान का निर्माण कराया जा रहा है निगम आयुक्त श्री झारिया के निर्देश पर कार्यपालन यंत्री जी.के. जायसवाल व उपयंत्री विकास मरकाम द्वारा निर्माण को तत्काल हटवाया गया।

इसी तरह त्रिपोलिया गेट क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान त्रिपोलिया गेट के पास अवैध रूप से रखी गुमटियों को हटाने के निगम आयुक्त श्री झारिया द्वारा दिये निर्देश के तहत तत्काल गुमटियों को हटवाया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds