निःशक्त छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलेगी- हरजिन्दरसिंह
रतलाम 01 अगस्त(इ खबरटुडे)। अपर कलेक्टर (विकास) जिला पंचायत रतलाम हरजिन्दरसिंह ने बताया कि निःशक्त विद्यार्थियों के लिये कक्षा 9वीं से 10वीं प्रीमेट्रिक स्कालर्सशीप तथा 11वीं से उपर पोस्ट मेट्रिक स्कालर्सशीप शासकीय एवं मान्यता प्राप्त संस्थाओं से शिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिये लागु की गई है।
इस संबंध में वर्ष 2016-17 सत्र हेतु जिले के संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति के प्रकरण भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाईन प्रेषित किये जायेगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक अधिकारी राजीव गांधी शिक्षा मिशन सहित सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शासकीय कॉलेजों के प्राचार्य को जिले के शत प्रतिशत निःशक्त छात्र-छात्राओं को निःशक्त छात्रवृत्ति योजना में लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
योजना के क्रियान्वयन हेतु उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण रतलाम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। ऑनलाईन आवेदन विद्यालय/महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा अनुशंसा सहित उप संचालक सामाजिक न्याय को विद्यालयों के आवेदन अग्रेषित किये जायेगे। नोडल अधिकारी इन्हें संचालनालय सामाजिक एवं निःशक्तजन कल्याण भोपाल की ओर अग्रेषित करेगे।