November 18, 2024

6 जेसीबी मशीनें निरंतर कर रही है नालो की सफाई

रतलाम ,21 जून (इ खबरटुडे)। वर्षा ऋतु में नगर के किसी भी क्षेत्र में जल भराव की स्थिति उत्पन्न ना हो तथा वर्षा के जल बहाव में सुगमता हो इस उद्देश्य से महापौर डॉ(श्रीमती) सुनीता यार्दे, निगम आयुक्त एस.के. सिंह, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी भगत सिंह भदौरिया के निर्देशानुसार बड़े नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

निगम द्वारा चारो झोनों में नालों की सफाई का कार्य 6 जे.सी.बी. मशीन, डम्पर, सफाई संरक्षकों की गैंग लगाकर युद्ध स्तर पर दिन रात किया जा रहा है ताकि वर्षा ऋतु में जल भराव की स्थिति उत्पन्न ना हो साथ ही वर्षा के जल बहाव में सुगमता हो। आज 21 जून बुधवार को इन्द्रा नगर मुख्य मार्ग एकता मैरिज हॉल वाला नाला, विरियाखेड़ी नाला, शास्त्री नगर नाला, शैरानीपुरा नाला, ब्राम्हणों की गली से चमारिया नाका तक का नाला, त्रिपोलिया गेट का नाला तथा लक्कड़पीठा ईदगाह वाले नाले की सफाई का कार्य करवाया गया।

You may have missed