January 24, 2025

नामली के समीप ट्रक ट्रैक्टर भिडन्त-दो दर्जन घायल

003
पंचेड से मान उतारकर लौट रहे थे ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग
रतलाम,१अप्रैल(इ खबरटुडे)। नामली के समीप एक ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की भिडन्त में ट्राली में सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए । घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैप्राप्त जानकारी के अनुसार खाचरौद निवासी परिवार के लोग मान उतारने के लिए पंचेड आए थे। वे दोपहर को ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर पंचेड से लौट रहे थे। शाम करीब चार बजे नामली बायपास पर जैसे ही ट्रैक्टर पंहुचा सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रक से उसकी भिडन्त हो गई। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली पलटी खा गई। दुर्घटना में ट्राली में सवार महिला पुरुष और बच्चे घायल हो गए। दुर्घटना के फौरन बाद आसपास के ग्रामवासी मौके पर पंहुच गए थे। घायलो को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया,जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक ड्राईवर के विरुध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

You may have missed