January 23, 2025

नवनिर्मित मंदिर में साफ-सफाई करने गए पिता की करंट लगने से मौत, पुत्र झुलसा

gov.rtm

रतलाम,01 मई (इ खबरटुडे)। जिला मुख्यालय से करीब 24 किलोमीटर दूर ग्राम ग्वालखेड़ी में माताजी की मूर्ति की स्थापना के एक दिन पहले नवनिर्मित मंदिर में करंट फैल गया। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका पुत्र झुलस गया। पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से गांव मंंे खुशी का माहौल गम में बदल गया।

बड़े बेटे ने सूझबूझ व हिम्मत से काम लिया और लकड़ी से जितेंद्र का हाथ गेट से छुड़वाया

ग्रामीणों के अनुसार गांव में पहले गेलबिहारी माताजी का कच्चा मंदिर था। हाल में ही ग्रामीमों ने राशि एकत्र कर वहां पक्के मंदिर का निर्माण किया है। मंदिर में चैनल गेट भी लगाया गया है। मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और वहां मंगलवार को माताजी मूर्ति स्थापना की जाने वाली थी। इसके लिए तैयारियां चल रही थी। सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अम्बाराम पिता कचरू चंद्रवंशी (45) मंदिर पर साफ-सफाई करने गया था।

उसने चैनल गेट खोला तभी उसे करंट लगा और वह गेट पर ही गिरकर अचैत हो गया। कुछ ही देर बाद उसका छोटा पुत्र अर्जुन (10) वहां पहुंचा और वह पिता को गेट पर अचैत पड़ा देख समझा की पिता जी सो रहे होंगे। वह उन्हें उठाने पहुंचा और चैनल गेट पकड़कर उन्हें उठाने जा रहा था, तभी उसे भी करंट लग गया। अर्जुन गेट से चिपक गया।

इसी बीच उसका बड़ा भाई जितेंद्र (17) और अन्य लोग वहां पहुंचे, अर्जुन को गेट से चिपका देख जितेंद्र ने सूझबूझ व हिम्मत से काम लिया और लकड़ी लाकर जितेंद्र का हाथ गेट से छुड़वाया। इसके बाद दोनों को जीप से जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक अम्बाराम की मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। नामली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed