November 23, 2024

नगर में जैन समाज में चातुर्मास हेतु संत सतियों का स्थानक में प्रवेश प्रारम्भ

रतलाम,19 जून (इ खबरटुडे)। जैन समाज में चातुर्मास काल में प्रतिवर्ष संत सतिया एक स्थान पर रहकर चातुर्मास पूर्ण करते है । प्रतिवर्ष जैन समाज के विभिन्न पंथो में संत सतिया धूम धाम से अपार जान समूह के साथ स्थानक व उपाश्रय में प्रवेश करते है ।

लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से शाशन के आदेश का पालन करते हुए श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक नीमचौक रतलाम में उप प्रवर्तक श्री प्रदीप मुनि जी म सा व श्री बसंत मुनि जी मसा का मंगल प्रवेश जैन दिवाकर स्मारक से नीमचौक स्थानक पर , एंव सरलमना शाशन प्रभाविका महासती श्यामा जी म.सा ओजस्वी वक्ता प्रवचनकार सुदर्शना जी म.सा का मंगल प्रवेश राजस्व कालोनी स्थानक से नीमचौक स्थानक पर बहुत ही सादगी पूर्वक और सोश्यल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए हुआ।

इस वर्ष प्रवेश हेतु समाज जनो को एकत्रित होने की सुचना नहीं दी गई। संत सतियों की आगवानी हेतु मात्र 10 -15 सदस्यों द्वारा मौन रहते हुए नीमचौक स्थानक पर प्रवेश करवाया गया |

नीमचौक स्थानक पर अध्यक्ष सुरेश कटारिया ने संत सतियों को इस कोरोना काल में रतलाम में चातुर्मास करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।प्रदीप मुनि जी म.सा व बसंत मुनि जी म सा ने तन मन और पूरी जग में शांति के लिए शांतिनाथ भगवन की स्तुति की ।पूज्या श्री ने फ़रमाया की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए भले ही अभी प्रवचन न हो सकेंगे लेकिन आपको अधिक से अधिक धर्म आरधना, जप-तप, त्याग-तपस्या इस चातुर्मास में करना है और प्रभु से इस महामारी को ख़त्म करने की प्रार्थना करना है।

महामंत्री जयंतीलाल डांगी व कोषाध्यक्ष अमृत कटारिया ने बताया की वर्तमान परिदृश्य में कोरोना महामारी के चलते हुए शाशन के अगले आदेश तक प्रवचन स्थगित रहेंगे और संत सतियों दर्शन भी दूर से करेंगे चातुर्मास काल के दौरान श्री प्रदीप मुनि जी म.सा व बसंत मुनि जी म. सा. नीमचौक स्थानक पर व श्यामा जी सुदर्शना जी महासती जी चौमुखीपुल महिला स्थानक पर स्थानक स्थिरवास करेंगे ।

You may have missed