नगर निगम एवं होमगार्ड टीम की देरी पर जॉच के निर्देश
रतलाम 25 जुलाई(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने 23-24 जुलाई 2016 की दरमियानी रात को शासकीय जिला चिकित्सालय में हुए हादसे में नगर निगम एवं होमगार्ड की टीम की तत्काल प्रतिक्रिया नहीं होने और मौका स्थल पर देरी से पहुॅचने पर जॉच के निर्देश दिये है।
कलेक्टर ने कहा हैं कि जॉच के बिन्दुओं में वायरलेस सिस्टम पर जारी सूचना, दूरभाष पर लगाये गये फोन काल्स और प्रतिक्रिया के समय की विस्तृत जॉच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने आज बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को बारिश के समय में अपने मोबाईल नम्बर चौबीस घण्टे चालु रखने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने ताकिद किया हैं कि वे स्वयं रेण्डमली अधिकारियों को फोन लगाकर जॉच करेगे। यदि किसी अधिकारी का फोन बंद पाया जाता हैं तो उनके विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी।