नगर के 12 विभिन्न स्थानों पर बनेंगे सुलभ शौचालय
महापौर परिषद ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
रतलाम 2 नवम्बर (इ खबरटुडे) । महापौर शैलेन्द्र डागा की अध्यक्षता में आयोजित महापौर परिषद की बैठक में शहर के 12 विभिन्न स्थानों पर नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सुलभ शौचालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई।
आयोजित बैठक में महावीर नगर कालोनी, तहसील केम्पस, विनोबा भावे स्कूल के पास, डॉ. देवीसिंह के पास नोहरे में, नित्यानन्द मार्केट, अलकापुरी चौराहा, दो बत्ती चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, पेलेस रोड़ ाुलिया के पास, राम मंदिर सब्जी मण्डी के पास, न्यू बाजना बस स्टेण्ड तथा मोचीपुरा क्षेत्र में 12 शीटर सुलभ शौचालय निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके अलावा वार्ड क्रमांक 1 स्थित निगम स्वामित्व के डॉ. अम्बेडकर मांगलिक भवन के समीप खुली रिक्त भूमि पर नवीन रसोईघर, दो कमरे तथा चढ़ाव निर्मित किये जाने के प्रस्ताव को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
आयोजित बैठक में महापौर शैलेन्द्र डागा के अलावा आवास पर्यावरण तथा लोक निर्माण समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा समिति प्रभारी गोविन्द काकानी, बाजार समिति प्रभारी संदीप यादव, राजस्व समिति प्रभारी सतीश भारतीय, महिला तथा बाल कल्याण समिति प्रभारी श्रीमती सीमा टांक, शिक्षा समिति प्रभारी श्रीमती मनीषा शर्मा, पुर्नवास तथा नियोजन समिति प्रभारी श्रीमती सरिता लोढ़ा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति समिति प्रभारी श्रीमती रेखा जौहरी, विधि एवं सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी श्रीमती बबीता वर्मा, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, नगर शिल्पज्ञ सलीम खान आदि उपस्थित थे।