January 23, 2025

नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद, एक स्कूली छात्रा की भी मौत

crpf_jawan_

बीजापुर,28 जून (इ खबरटुडे)।छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शुक्रवार सुबह जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर समेत तीन जवान शहीद हो गए। क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर एक स्कूली छात्रा की भी मौत हो गई, जबकि एक जख्मी है। घायल बच्ची को जगदलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पेट्रोलिंग पर निकली टीम पर नक्सलियों ने किया हमला
मुठभेड़ केशकुतूल के पास हुई। यहां सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम पेट्रोलिंग पर निकली थी। उसी वक्त नक्सलियों ने टीम पर हमला कर दिया। इसमें ओपी साझी और महादेव पाटिल की मौत हो गई। जबकि जवान मदनलाल जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

जवाब में जवानों की ओर से भी फायरिंग की गई। क्रास फायरिंग के चलते चपेट में आकर एक स्कूली छात्रा जिब्बी तेलम की मौत हो गई, जबकि आदिवासी छात्रा बच्ची रिंकी हेमला घायल हुई है। ये छात्राएं माल लोडिंग वाहन में बाजार से आ रहे थे।

You may have missed