धोलावाड़ फुल, रात में गेट खुले, दोपहर में बंद
रतलाम में 28 इंच पहुंचा बारिश का आकंड़ा
रतलाम,21 अगस्त (इ खबरटुडे)। शहर के नागरिकों को पीने के पानी की समस्या से नहीं जुझना पडेग़ा।शहर के पेयजल आपूर्ती का प्रमुख स्त्रोत धोलावाड़ डेम लबालब भरा गया है।सोमवार रात को पानी के बढते स्तर के कारण डेम के दो गेट खोलना पड़े, जो मंगलवार दोपहर को वापस बंद किएगए।जिले में अभी तक हुईवर्षा अगस्त माह की सामान्य वर्षा से अधिक है।
जल संसाधन विभाग के सूत्रों के अनुसार रावटी और आसपास के क्षेत्रमें हुई अच्छी बारिशके कारण धोलावड़ डेम पूरा भर गया है। नदी-नाले से आ रहे पानी के कारण डेम का जलस्तर लगातार बढ रहा है। धोलावाड़ डेम में लगातार बढ़ते पानी को देखते हुए सोमवार रात को इसके दो गेट खोल दिए गए , ताकि पानी का स्तर मेंटन किया जा सकें। पूजा-अर्चना के बाद रात करीब 11.35 बजे पहला गेट और रात 11.40 बजे दूसरा गेट खोला। 395 मीटर क्षमता वाले डेम में पानी की निगरानी के लिए एसडीओ हरीश कुमावत एवं सब इंजीनियर एस.के. मिश्रा के नेतृत्व में अमला मंगलवार को भी लगा रहा। मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 40 मिनीट पर डेम के जलस्तर के कम होने के बाद दोनों गेट बंद कर दिए गए। सबइंजीनियर एसके मिश्रा के अनुसार अगले 24 घंटे तक सतर्कता बरतते हुए डेम के जलस्तर पर पुरी निगाह रखी जएगी।पुरे प्रदेशमें अच्छी बारिशहो रही है। यदि डेम का जलस्तर फिर बढता है तो जरुरत पड़ने पर पुन: गेट खोले जाएगें। वर्तमान में डेम का जलस्तर 394.5 पर बना हुआ है, जो लबालब की स्थिति है।
सभी विकासखण्डों में सामान्य से अधिक बारिश
जिले में बारिश की स्थिति अभी तक अच्छी बनी हुई है। जिले के सभी विकासखण्डों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। सबसे यादा बारिश सैलाना क्षेत्र में 30 इंच हुइर् है। इसके बाद बाजना और रतलाम में 28 इंच के करीब बारिश हुई है। आलोट में 26 इंच, जावरा में 27 इंच, पिपलौदा में 26 इंच बारिश दर्ज हुई है, जो अगस्त माह में होने वाली सामान्य बारिश से अधिक है।
कहां कितनी बारिश
विकासखंड 24 घंटे में इस वर्ष गत वर्ष अंतर
णरतलाम 00.0 6 8 8 .4 1016 .8 -328 .4
आलोट 00.0 6 6 0.4 703.1 -42.07
जावरा 00.0 6 73.0 8 14.3 -141.3
पिपलौदा 00.0 6 50.0 8 18 .0 -16 8 .0
बाजना 00.0 6 8 9.0 78 9.0 -100.0
सैलाना 00.0 758 .9 8 94.0 -135.1
जिला 00.0 6 8 6 .4 8 39.2 -152.6
आंकडे मिमी. में