September 22, 2024

धोलावाड़ तालाब (डेम) का गहरीकरण कर मोटरों को पुनः पर्याप्त गहराई में स्थापित किया गया

रतलाम 18 जून(इ खबरटुडे)। नगर की जनता को ग्रीष्म ऋतु में भी पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु ढोलावाड़ जैकवेल में पानी कम होने पर तालाब (डेम) में डाली गई थी।

मोटरों को पर्याप्त पानी की गहराई में स्थापित किया गया
मोटरों से लगातार पानी पम्पींग करने से तालाब का जल स्तर कम होने पर डाली गई मोटरे उपर आ जाने पर महापौर डॉ(श्रीमती) सुनीता यार्दे, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, जलकार्य समिति प्रभारी प्रेम उपाध्याय के निर्देशानुसार तालाब का पोकलेन मशीन से गहरीकरण करवाकर मोटरों को पर्याप्त पानी की गहराई में स्थापित किया गया।
प्रभारी कार्यपालन यंत्री जलप्रदाय आर.एम. सक्सेना ने बताया कि दिये गये निर्देशों के तहत आज 18 जून को प्रातः तालाब से मोटरे निकालकर पोकलेन मशीन के माध्यम से तालाब का गहरीकरण किया जाकर मोटरें पर्याप्त पानी की गहराई में लगाई जाकर जैकवेल में पानी पंहूचाया जा रहा है। तालाब का गहरीकरण होने से अगर आगामी 15 से 20 दिनों में भी बारिश नहीं होती है तो भी नगर की जनता को पर्याप्त मात्रा मेें पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा।

You may have missed