December 25, 2024

रतलाम,20सितम्बर(ई खबर टुडे)। राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (एसडीईआरएफ) ने स्थानीय धोलावाड़ डेम पर प्लाटुन कमाण्डर  राजकुमार कटारे व उनकी टीम ने माँकड्रील के माध्यम से जल संबंधी दुर्घटना आपदा से निपटने के तरीके बताये, साथ ही अनुपयोगी घरेलू सामग्री से उपयोगी बचाव सामग्री बनाने की जानकारी दी।

पानी में डुबते हुए व्यक्ति को निकालकर प्राथमिक उपचार द्वारा प्राण रक्षा सिखाई। एसडीईआरएफ/एनडीआरएफ, सिविल डिफेन्स होमगार्ड विभाग की कार्यशैली से अवगत करवाया।

कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड राजेन्द्र सिंह खिची, कम्पनी कमाण्डर बद्री मण्डलोई, बासीन्द्रा सरपंच रतनसिंह, ग्रामीणजन, ईओसी की टीम, होमगार्ड के नवनियुक्त जवानों ने कार्यक्रम का लाभ लिया। जामन पाटली में भी जवानों तथा ग्रामीणजनों को आपदा प्रबंधन, बोट व अन्य संसाधनों का उपयोग करना बताया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds