January 24, 2025

धोलावाड़ ईको टूरिज्म पार्क में वाटर स्पोर्टस की गतिविधियॉ स्थगित

News No. 284 (6)

रतलाम,26 जुलाई (इ खबर टुडे )। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल के निर्देशानुसार ईको टूरिज्म पार्क धोलावाड़ में वाटर स्पोर्टस संबंधित गतिविधियॉ स्थगित कर दी गई हैं। रतलाम पर्यटन विकास परिषद के सचिव एस. कुमार से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए आगामी आदेश तक धोलावाड़ में वाटर स्पोर्टस संबंधित गतिविधियॉ संचालित नहीं की जायेगी।

टर्टल जेटी को बंद कर दिया गया है। गतिविधियॉ संबंधी समस्त सामग्री को धोलावाड़ बांध से निकालकर सुरक्षित तरीके से रख लिया गया है। एस.कुमार ने बताया कि अन्य गतिविधियॉ पूर्ववत संचालित रहेगी।

You may have missed