January 23, 2025

धूमधाम से मनेगी भगवान परशुराम जयंती

hqdefault

निकलेगी वाहन रैली
मंदिर में होगी महाआरती

रतलाम,25 अप्रैल (इ खबरटुडे)। भगवान परशुराम का जन्मोत्सव अक्षय तृतीया के पर्व पर धूमधाम से मनेगा। ब्राहम्ण समाज अपने आराध्य देव की जयंती पर शहर में विभिन्न आयोजन करेगा। इस मौके पर वाहन रैली निकलेगी और श्री परशुराम मंदिर में महाआरती भी की जाएगी।

विश्व ब्राह्मण संगठन की स्थानीय ईकाई द्वारा ब्राह्मणों के आराध्यदेव भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर 28 अप्रैल को धानमण्डी से शाम 5 बजे विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। यह रैली नाहरपुरा, माणकचौक, घासबाजार, चौमुखीपुल, चांदनीचौक, हरदेव लाला पिपली, ब्राह्मणों का वास, शहर सराय, सैलाना बस स्टेण्ड, श्रीराम मंदिर, कस्तुरबा नगर होती हुई शक्ति नगर स्थित श्री परशुराम महाकाल मंदिर पहुंचेगी। मंदिर में महाआरती कर दूसरे दिन जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।

You may have missed