November 23, 2024

धारा 370 हटाने के लिए जनमत तैयार करने का लक्ष्य

डॉ.मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा की व्याख्यानमाला

रतलाम 23 जून (इ खबरटुडे) । आजाद भारत के प्रथम बलिदानी डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के  बलिदान दिवस पर शहर में भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई ने व्याख्यानमाला रखी, जहां राज्यसभा सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया, रतलाम सांसद दिलीपसिंह भूरिया एवं शहर विधायक  चेतन्य काश्यप प्रमुख वक्ता थे। सभी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने के भाजपा के संकल्प पर कार्यकर्ताओं से आमजनों के बीच स्वस्थ चर्चा एवं जनमत तैयार करने का आह्वान किया।
सोमवार को ईदगाह रोड पर बंसी परिसर में आयोजित व्याख्यानमाला को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सांसद डॉ. जटिया ने कहा कि देश में अब नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नया सवेरा आने वाला है । यह हमारा सौभाग्य है कि  कश्मीर के लिए बलिदान देने वाले डॉ. मुखर्जी ने जो संकल्प लिया था, अब वह साकार होता दिखाई दे रहा है । डॉ. जटिया ने कहा कि धारा 370 एवं कश्मीर के मसले पर यदि अब कोई चर्चा होगी तो वह सम्पूर्ण कश्मीर को लेकर होगी। भाजपा के कार्यकर्ता इस विषय पर आमजन के बीच सकारात्मक संवाद के साथ संकल्प को साकार करने क े लिए जुट जाएं।  अपने उद्बोधन में श्री जटिया ने डॉ. मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कई अनछुए पहलुओं को उजागर किया।vyakhyan2
सांसद श्री भूरिया ने कहा कि आजादी के 67 वर्षों बाद भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने पर अब वह समय आ गया है, जिन संकल्पों और सिध्दान्तों के लिए हमारे महापुरुष शहीद हुए, उन संकल्पों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार करने के लिए जुट जाएं।
विधायक श्री काश्यप ने कहा कि देश में धारा 370 के ऐवज में तुष्टिकरण की नीति का जो बीज कांग्रेस ने बोया था, उसके विरुध्द सभी कार्यकर्ता सिपाही बनकर आगे बढ़ें। ज़न-जन में इसे चर्चा का विषय बनाएं। ऐसे ही प्रयासों से धारा 370 जैसे नासूर खत्म होंगे, यही डॉ. मुखर्जी को हमारी सच्ची भावांजलि होगी। श्री काश्यप ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ऐसे दूरदृष्टा थे जिन्होंने आगामी सौ-डेढ़ सौ वर्षों में देश में क्यापरिदृश्य उभरेगा? उस पर चिन्तन करते हुए राष्ट्रवादी ताकतों को साथ लेकर जनमानस को तैयार किया था। डॉ. मुखर्जी द्वारा स्थापित जनसंघ आज 65 सालों के बाद वटवृक्ष के रुप में आ रहा है, जबकि सौ साल पुरानी कांग्रेस गर्त में चली गई है।
आरम्भ में अतिथिगण के साथ मंचासीन वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल मौर्य, ईश्वरलाल पाटीदार ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। अतिथि स्वागत मण्डल अध्यक्ष बद्रीलाल परिहार, विश्वमोहन लोढ़ा एवं दिनेश शर्मा ने किया। श्रीमती अनिता कटारिया एवं सीमा अग्रवाल ने वन्देमातरम् का गान किया। जिला एवं मण्डल पदाधिकारियों के साथ पार्टीजनों ने डॉ. मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित की। संचालन जिला उपाध्यक्ष अशोक चौटाला एवं आभार दिनेश शर्मा ने माना।

You may have missed