January 22, 2025

धन्वंतरि जयंती और चतुर्थ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जावरा में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

ayush

रतलाम ,25 अक्टूबर (इ खबर टुडे )। आयुष मंत्रालय एवं संचालनालय आयुष म. प्र. भोपाल के निर्देशानुसार,प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी धन्वंतरि जयंती,धनतेरस एवं चतुर्थ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जिले की जावरा तहसील में शा.आयुर्वेद औषधालय जावरा में दिनांक 25-10-2019 शुक्रवार को विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।कार्यक्रम के में स्थानीय पार्षद अब्दुल हकीम,संभागीय आयुष अधिकारी उज्जैन डॉ प्रदीप कटियार,जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान,समाजसेवी अरविन्द पाटीदार, रिटायर्ड इंजीनियर जयंतीलाल जी रैकवार,तथा बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अंकित विजियावत ने किया,इसके साथ ही उन्होंने दीर्धायु के लिए आयुर्वेद विषय पर प्रकाश डाला।
शिविर में डॉ इंतेखाब मंसूरी,डॉ प्रीती मईडा,डॉ अंकित विजियावत,डॉ वर्षा राठौर ने रोगियों का परीक्षण कर चिकित्सा की।कुल 423 रोगीयों का परीक्षण कर औषधि वितरित की गई।
आयुष विभाग की और से कैलाश यादव,सुमित्रा देशबंधु,अनीता व्यास,शिवराज सिंह तोमर,राजेंद्र सिंह सिसोदिया,भेरूलाल हाड़ा,गिरधारीलाल कुमावत ने शिविर में सेवाएं दी

You may have missed