November 23, 2024

धनतेरस पर बडा रामद्वारा सहित विभिन्न स्थानों पर धन्वन्तरी पूजन के आयोजन,

रतलाम,4 नवंबर (इ खबरटुडे)। धनतेरस का दिन आरोग्य के देवता भगवान धन्वन्तरी की जयन्ती का दिन है। इस अवसर पर श्री बडा रामद्वारा समेत अनेत स्थानों पर आयुर्वेद के प्रणेता भगवान धन्वन्तरी के पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
पुरोहित जी का वास स्थित श्री बडा रामद्वारा पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धन्वन्तरी जयन्ती का आयोजन ५ नवंबर को प्रात: साढे नौ बजे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.केसी पाठक और डॉ.मनीष गुप्ता की विशेष उपस्थिति में किया जा रहा है। श्री बडा रामद्वारा के महन्त श्री पुष्पराज महाराज ने चिकित्सा क्षेत्र से जुडे व्यक्तियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।
इसी प्रकार आरोग्य भारती द्वारा दोपहर डेढ बजे मण्डल रेल चिकित्सालय के समिति कक्ष में धन्वन्तरी जयन्ती एवं विश्व आयुष दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आरोग्य भारती के संयोजक डॉ.रवीन्द्र उपाध्याय ने बताया कि धन्वन्तरी जयन्ती का यह उत्सव सभी पैथियों के चिकित्सकों द्वारा मिलकर आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में उपभोक्ता फोरम की अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनकर मुख्य अतिथी होंगी,जबकि डॉ.लीला जोशी और डॉ राजीव दशोत्तर विशेष अतिथी के रुप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुष विभाग के अधीक्षक डॉ बलराजसिंह चौहान करेंगे जबकि योग चिकित्सक डॉ ओसी जैन मुख्य वक्ता होंगे। आरोग्य भारती संयोजक डॉ.रवीन्द्र उपाध्याय ने चिकित्सा क्षेत्र से जुडे व्यक्तियों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

You may have missed