दो शिक्षक निलम्बित
12 प्राचार्यों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
रतलाम 28अगस्त (इ खबरटुडे)। कलेक्टर डा.संजय गोयल द्वारा शैक्षणिक कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए 12 प्राचार्यों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। शिक्षकों की शाला में अवकाश एवं अनुपस्थिति की संकुल प्राचार्य,विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर मानीटरिंग के लिए मां सरस्वती पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों की अवकाश प्रबंधन प्रणाली को लागू किया गया है। इसी तारतम्य में शाला निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए सुखराम निनामा सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय खाखरापाडा एवं अवकाश पर रहे कर्मचारी की सूचना संकुल केन्द्र पर नहीं दिए जाने के कारण महिपालसिंह राठौर सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय सोहनगढ को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। साथ ही 12 संकुल प्राचार्य आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को शाला निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किए कारण कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं।