November 24, 2024

दो वोट ईव्हीएम से और दो वोट मतपत्र से डलेंगे

पंच की मतगणना के उपरांत सरपंच पद की मतगणना होगी

रतलाम 6 जनवरी(इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतराज निर्वाचन अंतर्गत आगामी चुनाव में प्रत्येक मतदाता द्वारा चार लोगों को वोट दिया जाएगा। मतदाता पंच, सरपंच,जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान करेगा। पंच एवं सरपंच को मतपत्रों के माध्यम से वोट डाला जाएगा जबकि जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य को पहली बार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के द्वारा मतदान किया जाएगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पंच के लिए सफेद रंग का मतपत्र होगा जबकि सरपंच के लिए नीले रंग का मतपत्र रहेगा। पंच एवं सरपंच के लिए मतपत्रों के द्वारा मतदान मतपेटी में किया जाएगा।
प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन रहेगी। एक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन जिस पर पीले रंग का मतपत्र लगा रहेगा उससे जनपद सदस्य को वोट दिया जा सकेगा जबकि दूसरी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन जिस पर गुलाबी रंग का मतपत्र लगा रहेगा उसके द्वारा जिला पंचायत सदस्य को वोट डाला जाएगा।
जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए डाले गए वोटो की गणना बाद में होगी जबकि पंच एवं सरपंच की मतगणना मतदान केन्द्रों पर ही दोपहर 3 बजे के बाद होगी। सबसे पहले पंच पद की मतगणना की जाएगी। पंच पद की मतगणना पूर्ण होने के उपरांत सरपंच पद की मतगणना होगी।

You may have missed