दो बल्ब, एक पंखा, एक टी.वी. और बिजली का बिल चार हजार रूपये
रतलाम 18 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। जन सुनवाई में काजीपुरा निवासी अफसाना पति अनवर हुसैन ने शिकायत की कि वह किराये के मकान में रहती हैं और घर में मात्र दो बल्ब, एक टी.वी. और एक पंखा चलता है। वह एक विधवा एवं गरीब महिला है। उसका बिजली का बिल चार हजार 388 रूपये का विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा प्रदाय किया गया है।
कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री को जाॅच करने के लिये निर्देशित किया हैं कि संबंधित का कनेक्शन चेक किया जाये और देखा जाये कि बिजली का बिल दो हजार रूपये से अधिक किस हालत में आ रहा है।
भवन बना तो हम बेघर हो जायेगे
जन सुनवाई में भीलों की खेड़ी तहसील सैलाना निवासी रमेशचंद्र ने आज जन सुनवाई में कलेक्टर के समक्ष अनुरोध करते हुए बताया कि कस्बा सैलाना में कृषि भूमि सर्वे क्रमांक 886/5 में सात बीघा जमीन पर वह विगत 35 वर्षो से बंजर जमीन पर अपने परिश्रम से उपर से मिट्टी डालकर कृषि योग्य बनाया और उससे उसके परिवार की आजीविका संचालित हो रही है।
उसने बताया कि उसे पता चला हैं कि उस जमीन पर शासन द्वारा भवन निर्माण हेतु सर्वे किया गया है। यदि वहां पर भवन निर्माण होता हैं तो उसका आजीविका का साधन छीन जायेगा क्योंकि उसके पास आजीविका का कोई स्त्रोत नहीं है। कलेक्टर ने एसडीएम सैलाना को प्रकरण का परीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है ताकि संबंधित की आजीविका भी चल सके और भवन निर्माण भी हो सकें।