November 16, 2024

दो दिवसीय दौरे पर नेपाल पहुंचे पीएम मोदी, बिमस्टेक सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली,30 अगस्त(इ खबरटुडे)। अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह काठमांडू पहुंचे। यहां वे 14वें बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन (बिमस्टेक) सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। काठमांडू पहुंचते ही एयरपोर्ट पर नेपाल के रक्षा मंत्री इश्वर पोखरेल ने उनका स्वागत किया जिसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस समिट में आतंकवाद, सुरक्षा के विविध आयाम, ड्रग्स तस्करी, साइबर क्राइम, कारोबार समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, आपसी सहयोग मजबूत बनाने पर जोर दिया जाएगा। पीएम मोदी इस सम्मेलन में तमाम मुद्दों पर बात करेंगे।
आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
बिमस्टेक सात देशों का समूह है, जिसके सदस्य देश- भारत, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड हैं। इस समिट को लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यह तमाम सदस्य देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण समिट है। इस बार आतंकवाद सहित आतंकी संगठनों के नेटवर्क को किस तरह से खत्म किया जाए, इसपर चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि आतंक को पनाह देने वाले देशों की जवाबदेही तय करने के साथ उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जरूरत है।

पीएम मोदी की चौथी नेपाल यात्रा
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की यह चौथी नेपाल यात्रा है। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद ही नरेंद्र मोदी नेपाल गए थे, इससे पहले 17 साल तक कोई प्रधानमंत्री नेपाल नहीं गया था।

You may have missed