November 18, 2024

देवास की चिटफण्ड कम्पनी की गड़बड़ी में एक आरोपी रतलाम का

परिश्रम की कमाई लालच में न गंवाऐं

रतलाम 28 फरवरी(इ खबरटुडे)। चिटफण्ड कम्पनी बी.एन.जी. ग्लोबल इण्डिया लिमिटेड एवं बी.एन.गोल्ड रियल स्टेट एण्ड एलाईट लिमिटेड द्वारा जनता को कम समय में उनके द्वारा निवेशित रकम को बिना किसी प्रसुविधा (प्राधिकारिता) के अधिक ब्याज, बोनस, दुगूना एवं तिगुना देने का लालच देकर देवास जिले में लगभग पचास करोड़ रूपये से अधिक राशि का निवेश कराया गया तथा जनता में विष्वास जमाने के लिये उन्हें प्रमाण पत्र और पाॅलिसियाॅ भी वितरित की गई।

कलेक्टर एवं सक्षम प्राधिकारी मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम जिला देवास आषुतोश अवस्थी ने आदेश पारित कर कम्पनी के संचालकों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। उन्होने अपने आदेश में कहा हैं कि उक्त कम्पनी आमजनता से निवेश स्वीकार करने हेतु भारतीय रिजर्व बैंक से पंजीकृत व लायसेंस प्राप्त नहीं है।

पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा पंजीबद्ध प्रकरण में रतलाम जिले की ताल तहसील के ग्राम कीटखेड़ी निवासी हिरालाल पिता कन्हैयालाल वैष्णव निवासी ग्राम कदवाली बुजुर्ग, सावेर इंदौर को भी आरोपी बनाया गया है।

You may have missed