November 18, 2024

देर रात लड़की की गाड़ी के टायर की हवा निकल ने पर पुलिस अधिकारियों ने गाड़ी का टायर चेंज किया

नई दिल्‍ली,05 फरवरी(इ खबर टुडे)। हाल ही में बेंगलुरु पुलिस को नए साल के जश्‍न पर लड़कियों के साथ छेड़खानी के मामले में उचित कार्रवाई न करने पर सोशल मीडिया पर काफी भला-बुरा सुनना पड़ा था। एक महिला ने यह तक फेसबुक पर शेयर किया था कि एक शख्‍स ने उसके साथ गंदी हरकत की लेकिन पुलिस खड़ी देखती रही।लेकिन दूसरी तरह दो दिल्‍ली पुलिस अधिकारियों को एक लड़की की मदद करने पर काफी सराहना मिल रही है जो कि देर रात सुनसान सड़क पर फंस गई थी।

प्रियंका कम्‍बोज ने फेसबुक के जरिए घटना की जानकारी दी और उसने कहा ‘देर रात 1.30 बजे गाड़ी के टायर की हवा निकल गई थी और मैंने कई कार रिपेयर सर्विस को कॉल किया लेकिन सभी डब/ट्रिपल अमाउंट मांग रहे थे। मैं यह देने को भी तैयार भी इतने में एक पीसीआर मेरी गाड़ी के पास आकर रूकी।

उन्‍होंने हमने से पूछा कि क्‍या गड़बड़ है। उन्‍होंने गाड़ी के टायर तक चेंज किए। मैं पुल प्रल्‍हाद पुर पुलिस स्‍टेशन के एएसआई ओम प्रकाश और एएसआई दया किशन को बहुत-बहुत धन्‍यवाद देती हूं। उन्‍होंने केवल गाड़ी का टायर ही नहीं बदला बल्‍कि यह भी सुनिश्‍चित किया कि हम घर सुरक्ष‍ित पहुंचें। इंसानियत में फ‍िर से विश्‍वास हो रहा है।’ प्रियंका एक डिजाइन‍िंग कंपनी में क्रिएटिव डिजाइनर है। उनका यह पोस्‍ट 34 हजार लाइक्‍स और 5500 शेयर्स के साथ वायरल हो गय है।

You may have missed