January 22, 2025

दीवाली पर चीन की वस्तुओं की बिक्री 60 फीसद गिरी

made-in-china

नई दिल्ली,31अक्टूबर(इ खबरटुडे)।इस साल दीवाली पर आम लोगों द्वारा चीन के उत्पादों का बहिष्कार किये जाने के कारण इनकी बिक्री पिछले साल के मुकाबले करीब साठ फीसद कम हो गई। व्यापारिक संगठन ने कहा है कि सोशल मीडिया पर बहिष्कार की अपीलों का बिक्री पर खासा असर दिखाई दिया।

दुकान पर ग्राहकों को लुभाने के लिए काउंटर पर मेक इन इंडिया के बोर्ड भी लगा दिये

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआइटी) द्वारा प्रमुख शहरों में कराये गये सर्वे के अनुसार व्यापारियों में भी चीनी उत्पाद बेचने में दिलचस्पी कम रही। देश भर में व्यापारी चीन की वस्तुएं बेचने से हिचकिचा रहे थे। तमाम व्यापारियों ने अपनी दुकान पर ग्राहकों को लुभाने के लिए काउंटर पर मेक इन इंडिया के बोर्ड भी लगा दिये थे।

सर्वे के अनुसार ग्राहकों  में न सिर्फ चीन की वस्तुओं के प्रति बेरुखी दिखाई दी, बल्कि वे घरेलू बने फैक्ट्री मेड सजावटी सामान खरीदने से बच रहे थे। इस साल ग्र्राहकों ने मिट्टी के दीये खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। इसके अलावा कागज, क्ले और प्लास्टिक से बनी सामान्य सजावटी वस्तुएं खरीदने में दिलचस्पी दिखाई।

तमाम ग्र्राहकों ने इस साल खरीद से ही बचने का प्रयास किया। उन्होंने पिछले साल की सुरक्षित रखी वस्तुओं से ही दीवाली पर सजावट की। सीएआइटी के सर्वे में मुंबई, दिल्ली, नागपुर, जयपुर, अहमदाबाद, कानपुर भोपाल समेत 20 शहरों को शामिल किया गया था। इन शहरों की बिक्री के आधार पर पूरे देश की बिक्री का अनुमान लगाया गया।

You may have missed