January 25, 2025

दिव्यांगों को मताधिकार के प्रयोग के लिए न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी

hedicap

अशासकीय संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई

रतलाम ,24 अगस्त (इ खबरटुडे)। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान दिव्यांगों को मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार फुलपगारे ने आज अशासकीय संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने सभी एनजीओ को बताया कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों के लिए रेम्प निर्माण, व्हील चेयर इत्यादि सुविधाएं मुहैया करवाने हेतु एनजीओ का सहयोग भी लिया जाएगा। बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन तथा अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों को सुगम मतदान अन्तर्गत सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य करने वाले स्वैच्छिक तथा अन्य संगठनों से सहायता ली जाना है। गैरसरकारी संगठनों, समुदाय आधारित संगठनों, दिव्यांग व्यक्तियों के संगठनों तथा रेजीडेंट कल्याण संगठनों इत्यादि को गैरराजनीतिक, गैरपक्षपातपूर्ण रूप से दिव्यांग व्यक्तियों को निर्वाचन प्रक्रिया के सम्बन्ध में सूचना प्रदान करने में सहायता करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना है। बैठक में उपस्थित एनजीओ पदाधिकारियों द्वारा भी इस सम्बन्ध में अपने सुझाव दिए गए।

You may have missed