दिल्ली चालक पिटाई: रात थाने में कैद रहे पुलिसवाले, MLA से हाथापाई; अर्ध सैनिक बल तैनात
नई दिल्ली,18 जून (इ खबर टुडे )। देश की राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में रविवार शाम ग्रामीण सेवा ड्राइवर और उनके बेटे के साथ मारपीट को लेकर 24 घंटे बाद भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ड्राइवर और उनके बेटे की पुलिस द्वारा पिटाई को लेकर समुदाय विशेष के लोगों में खासा गुस्सा है और मंगलवार को हंगामा होने की अाशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब से बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग दिल्ली में आए हैं और उन्होंने प्रदर्शन को बढ़ा दिया है।
इससे पहले सोमवार देर रात दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने पर बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग पहुंचे और सिख ड्राइवर से पुलिस की मारपीट का विरोध करने लगे। इस दौरान विरोध कर रहे लोगों के बीच दिल्ली से भाजपा-अकाली दल विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने उनके साथ हाथापाई भी की। इस दौरान दिल्ली पुलिस बेबस नजर आई।
विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ इस हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सोमवार देर रात को बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने मुखर्जी नगर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां पहुंचे शिरोमणी अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा से प्रदर्शनकारियों ने जमकर हाथापाई की। विधायक मामले को शांत करने के लिए मौके पर गए थे, लेकिन सिख समुदाय के लोगों में नाराजगी इस कदर थी कि वे कुछ भी सुनने-समझने के लिए तैयार नहीं थे।
सरबजीत व उनके बेटे की पिटाई से नाराज लोगों ने रविवार पूरी रात हंगामा किया। मुखर्जी नगर लाल बत्ती के पास रिंग रोड पर जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। दो वाहनों में पुलिसकर्मी भेजे गए तो उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया और पुलिस वैन के शीशे तोड़ डाले। देर रात तीन पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद ही वे थोड़ा शांत हुए।
पुलिस का कहना है कि सरबजीत ने पहले तलवार से एक पुलिसकर्मी के सिर पर वार किया था। वहीं, घटना के वायरल वीडियो में सरबजीत ने तलवार निकाली तो वहां मौजूद ईआरवी (जिसे सरबजीत ने टक्कर मारी थी) पर तैनात पुलिसकर्मी अपने साथियों को बुलाने थाने में जाते दिखते हैं। इस बीच सरबजीत को उनका बेटा ग्रामीण सेवा (आरटीबी) में बैठा देता है। अगले ही पल आठ-दस पुलिसकर्मी हाथों में डंडा लिए बाहर आते हैं, तो सरबजीत भी वाहन से निकल आते हैं। उधर, सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरबजीत के घर जाकर उनसे मुलाकात की और दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है।