January 24, 2025

दाऊद का फाइनेंस मैनेजर जबीर मोती लंदन के हिल्टन होटल में हुआ गिरफ्तार

dawood_ibrahim_aide_moti_arrested_19_08_2018

लंदन,19 अगस्त (इ खबरटुडे)। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के फाइनेंस मैनेजर जबीर मोती को लंदन में हिरासत में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि लंदन के हिल्टन होटल से जबीर को ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जबीर की गिरफ्तारी भारत के लिए बड़ी कामयाबी है। भारत ने जबीर को गिरफ्तार किए जाने की मांग की थी। पाकिस्तानी नागरिक जबीर डी-कंपनी के आर्थिक लेन-देन देखता है और उसके पास से दाऊद से जुड़ी कई जानकारियां मिल सकती हैं।

वह 10 साल के वीजा पर ब्रिटेन में रह रहा था। दाऊदी की पत्नी महजबीन, बेटी महरीन और दामाद जुनैद के बीच वित्तीय लेनदेन की जांच के बाद जबीर को हिरासत में लिया गया है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद का बेटा जुनैद है।

जबीर पाकिस्तान, मिडल ईस्ट, यूके और यूरोप, अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में दाऊद के काम को देखता है। बताया जा रहा है कि इन देशों में व्यवसायों से होने वाली कमाई और अन्य गैरनकानूनी गतिविधियों जैसे अवैध हथियार बेचना, नशीले पदार्थों का व्यापार, रियल एस्टेट व्यापार, उगाही से होने वाली कमाई का इस्तेमाल भारत विरोधी अभियानों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

You may have missed