November 15, 2024

दतिया में साढ़े पाँच करोड़ शिवलिंग का हुआ निर्माण

जनसंपर्क मंत्री के आयोजन में शामिल हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह और राज्य मंत्री विश्वास सारंग
 
भोपाल 11 अगस्त (इ खबरटुडे)। जल-संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि दतिया के विकास और लोक-कल्याण के लिये मैं पूरी तरह समर्पित हूँ। उन्होंने कहा कि अंतिम साँस तक दतिया के विकास के लिये काम करूँगा। डॉ. मिश्रा ने यह बात आज दतिया में 5 से 11 अगस्त तक 109वें पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान कार्यक्रम में कही।

कार्यक्रम के दौरान संत देवप्रभाकर शास्त्री ‘दद्दाजी’ के सान्निध्य में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण के विरुद्ध दतिया के लोगों ने 5 करोड़ 49 लाख से अधिक शिवलिंग का निर्माण किया। इस दौरान यज्ञ, हवन, भण्डारा, प्रवचन, भक्ति संगीत और रामलीला भी हुई।
कार्यक्रम में गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह और सहकारिता (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री विश्वास सारंग ने महा-आरती में शामिल होकर संत श्री दद्दाजी से आशीर्वाद लिया।
भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सावन के पवित्र माह में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का अलग महत्व है। अपार जन-समूह को देखकर दतिया मिनी वृंदावन की तरह नजर आता है।
 विश्वास सारंग ने कहा कि दतिया में धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम का अदभुत नजारा दिखा। इस समागम से दतिया के लोगों को लाभ प्राप्त हुआ। गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री ने पीताम्बरा पीठ पहुँचकर भी पूजा-अर्चना की।संत श्री दद्दाजी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पुरुषार्थ, पराक्रम और सदमार्ग पर चलकर ईश्वर की कृपा प्राप्ति के लिये संकल्पित रहे।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप अग्रवाल, घनश्याम पिरोनिया, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, पाठ्य-पुस्तक निगम के अध्यक्ष अवधेश नायक उपस्थित थे।

You may have missed

This will close in 0 seconds