January 23, 2025

दगंल के दुसरे गाने मे निर्णायक की भुमिका मे नजंर आए भाजयुमो रतलाम जिलाध्यक्ष पहलवान बंलवत भाटी

whatsapp-image-2016-11-25-at-1-12-41-pm

रतलाम 25 नवम्बर (इ खबरटुडे)।हरियाणा की महिला पहलवानों पर तैयार फिल्म दंगल का दुसरा का गाना बुधवार को रिलीज हुआ। आमिर ,खान की मुख्य भुमिका वाली फिल्म के इस गाने मे भाजयुमो जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय स्तर के पहलवान बंलवत भाटी निर्णायक की भुमिका मे नजंर आए है।

फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होगी बुधवार को रिलीज होने वाले गाने के बोल है चारों खाने चित कर देगी ये धाकड लडकी गाने मे पहलवान महावीर सिंह फोगट का किरदार निभा रहे आमिर खान अपनी दोनो बेटियों गीता और बबीता की मैदान मे हौसला अफजाई करते नजर आ रहे है। दोनों बेटियां अखाडे मे पुरुष पहलवानो के छक्केें छुडा रही है । इस गाने को अमिताभ भट्राचार्य ने लिखा और आवाज रफ़्तार ने दी है।

पहले समय के अभाव के कारण रोल के लिए मना कर दिया था

बलंवत भाटी ने बताया फिल्म का जब निर्माण हो रहा था उस वक्त कोरियोगा्रफर कृपाशंकर पटेल का फोन आया। वे मेरे पुराने मित्र है। उस वक्त समय का अभाव था और फिल्म का 75 प्रतिशत निर्माण हो चुका था। इस कारण मना कर दिया था। लेकिन जब घर पर यह बात बताई तो पत्नी दीपाली भाटी ने कहा फिल्म कुश्ती पर बन रही है तो आपको जरुर जाना चाहिए।मैने भी विचार किया और रोल के लिए हा कर दी।

You may have missed