January 24, 2025

तेज रफ्तार स्कूल वैन पलटी, कई बच्चे हुए घायल

jabalpur-mini-truck-accident

पन्ना,04 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। जिले में पवई के मेहगांव मोड पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार स्कूल वैन पलट गई। हादसे में उसमें सवार करीब 20 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने के बाद बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि सरस्वती ज्ञान मंदिर की वैन में करीब 30 बच्चे सवार थे।ड्राइवर इसे बहुत तेज रफ्तार में चला रहा था, इसी दौरान मोड़ पर वह पलट गई। घटना के बाद बच्चे घबराकर चिल्लाने लगे। आस-पास से गुजर रहे लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी।

 

जिसके बाद घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जा सका। बताया जा रहा है कि वैन में जरूरत से ज्यादा बच्चों को बैठाया गया था।

You may have missed