January 23, 2025

तेज आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली से 12 लोगों की मौत

29.2.16
इंदौर,05मई (इ खबरटुडे)|प्रदेश में तेज आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हैं। गाज गिरने से शाजापुर व आगर जिले में तीन, सागर में दो, राजगढ़ में तीन और सीहोर जिले में दो की जान चली गई। वहीं बीना में जर्जर भवन गिरने से दो रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए।

अगले 2-3 दिन उमस रहेगी
आंधी, झमाझम बारिश, ओलों के साथ ही गर्मी के तेवर ठंडे पड़ गए। बुधवार को मौसम ने करवट ली। मौसम केंद्र के मुताबिक लोकल सिस्टम बनने और वातावरण में नमी बढ़ने से बारिश हुई है। प्री-मानसून गतिविधि शुरू हो चुकी है। अगले 2-3 दिन उमस रहेगी, तापमान बढ़ने पर बारिश हो सकती है।

 

You may have missed