January 23, 2025

तेजा दशमी पर जिलेभर में अनेक धार्मिक आयोजन की धूम

IMG-20160911-WA0139

रतलाम ,31 अगस्त (इ खबर टुडे)।शहर और अंचल में वीर तेजाजी महाराज की जयंती तेजा दशमी के रूप में मनाई गई, इस मौके पर अनेक धार्मिक आयोजन संपन्न हुए.तेजाजी जयंती पर विकासखंड में श्रद्धा और आस्था का नजारा खासकर ग्रामीण अंचल में उत्साह पूर्वक दिखाई दिया. इस मौके पर तेजाजी मंदिरों में विशेष साज सज्जा और सजावट के साथ ही धार्मिक आयोजन हुए, सागोद रोड़ स्थित तेजाजी मंदिर में सुबह से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई.ग्रामीण क्षेत्रों से दर्शनार्थी मान मन्नत की छतरियां लेकर बाबा के दरबार में उपस्थित हुए. यहां बाबा को विभिन्न व्यजनों से छप्पन भोग लगाया गया तथा पूजन अर्चन किया गया. इस मौके पर मेलों का भी आयोजन हुआ।

इस परिसर में उपर हवाओं से पीडि़त भी पहूँचे और झाड़ फूंक के बाद बाबा का अर्शीवाद प्राप्त किया. इसी तरह गवली पलासिया, मानपुर, महूगांव, सिमरोल, किशनगंज सहित अन्य स्थानों पर स्थित वीर तेजाजी मंदिरों में बड़ी संख्या में दर्शनार्थी पहूँचे और दर्शन लाभ लिए. सुबह से ही समाजजनों द्वारा चल समारोह निकाला गया, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ मंदिर परिसर पहूँचा और विधि विधान से चल समारोह का समापन हुआ.

You may have missed