December 25, 2024

तीसरी बड़ी पेशवाई आज, बुलाये 30 बैण्ड

A02
महामंडलेश्वर महेश्वरानंद बाबजी के साथ विदेशी भक्तों का बड़ा दल रहेगा
उज्जैन,18 अप्रैल (इ खबरटुडे)।  आज निकलने वाली महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई सिंहस्थ की तीसरी सबसे बड़ी पेशवाई होगी। जिस तरह से तैयारियां की जा रही हैं उससे लगता है कि यह पेशवाई अपने वैभव और कारवां के लिये पहचानी जावेगी।

निर्वाणी अखाड़े के महंत प्रकाशपुरी व दयागिरी महाराज के अनुसार करीब 100 ट्रैक्टर गाडिय़ां, 5 बड़े ट्राले, 30 बैण्ड, 250 महंत, 1500 आश्रमों के प्रमुख तथा 45 महामंडलेश्वर इस पेशवाई में शामिल होने उज्जैन में पहुंच रहे हैं। इधर महामंडलेश्वर महेश्वरानंद बाबजी के साथ बड़ी संख्या में विदेशी भक्त उज्जैन आये हैं। अब जैसे-जैसे शाही स्नान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सिंहस्थ का ग्लेमर बढ़ता जा रहा है।
 रात से ही पेशवाई की जोर-शोर से तैयारियां जारी थी
आज महानिर्वाणी अखाड़ा अपने वैभव और शानौ-शौकत का प्रदर्शन करते नीलगंगा पड़ाव स्थल से बडऩगर मार्ग छावनी के लिये प्रस्थान करेगा। सुबह 9 बजे से पूजन शुरू होगा। इसके पश्चात प्रमुख देव कपिल मुनिजी, अखाड़े के निशान का पूजन कर रमता पंच की अगुवाई में जुलूस परंपरागत मार्गों से गुजरेगा। रात से ही पेशवाई की जोर-शोर से तैयारियां जारी थी।
महानिर्वाणी अखाड़े की वैभवशाली पेशवाई के लिये दाती महाराज भी सोमवार को उज्जैन पहुंच जायेंगे। उनके साथ 700 छात्राएं भी होंगी, जिनके अध्ययन और पठन-पाठन की जिम्मेदारी महाराज उठा रहे हैं। महाराज ने हेलीकाप्टर से पेशवाई पर पुष्पवर्षा और पेम्पलेट वर्षा की अनुमति भी मांगी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds