January 24, 2025

तीर्थयात्रियों से भरी बस नाले में गिरी, 7 की मौत, 15 घायल

bus_accident

जयपुर ,22 जुलाई (इ खबर टुडे )। राजस्थान के उदयपुर में शनिवार सुबह प्रतापनगर बलीचा बाईपास पर नेला गांव के निकट तीर्थयात्रियों की वीडियो कोच बस नाले में जा गिरी। यह हादसा दो मोटरसाइकिल सवारों को बचाने के कारण हुआ। हादसे में 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई तथा 15 से अधिक घायल हो गए।

सूचना पर गोवर्धन विलास पुलिस ने सभी घायलों और मृतकों को महाराणा भुपाल चिकित्सालय पहुंचाया। घायलों में से 4 की हालत बहुत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने बताया कि सभी तीर्थयात्री अहमदाबाद से हरिद्वार जा रहे थे। बलीचा बाइपास पर सीनियर सेकंडरी स्कूल से आगे बस का चालक मोटरसाइकल चालक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया और बस सड़क से उतरकर पुलिया से नीचे जा गिरी। अधिकांश लोग बस में सोये हुए थे।

हादसे के बाद कुछ लोग बस में दब गए जिन्हें लोगों ने मशक्कत कर बस के कांच फोड़ कर बाहर निकाला। इधर हादसे की सूचना के बाद अस्पताल में मदद के लिए कई लोग पहुंच गए। पुलिस अभी मृतक और घायलों के नाम पता करने में जुटी है।

You may have missed