November 23, 2024

तीन मेडिकल कॉलेज के लिये लगभग 750 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति

आठ महाविद्यालय में नवीन संकाय/विषय/स्नातकोत्तर कक्षाएँ शुरू करने की मंजूरी 
मंत्रि-परिषद् के निर्णय 
रतलाम01दिसंबर(इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज सम्पन्न मंत्रि-परिषद् की बैठक में रतलाम, विदिशा और शहडोल के मेडिकल कॉलेज के लिये 749 करोड़ 15 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति देने का निर्णय लिया गया है।

रतलाम जिले में नये 150 सीट के मेडिकल कॉलेज और 750 शैय्या के अस्पताल के उन्नयन तथा निर्माण कार्य के लिए 259 करोड़ 65 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति मंजूर की गई है। इसी प्रकार विदिशा जिले में नये 150 सीट के मेडिकल कॉलेज और 750 शैय्या के अस्पताल के उन्नयन तथा निर्माण कार्य के लिये 265 करोड़ 19 लाख की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। शहडोल जिले में नये 100 सीट के मेडिकल कॉलेज और 500 शैय्या के अस्पताल के उन्नयन तथा निर्माण कार्य के लिये 224 करोड़ 31 लाख की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति को मंजूरी दी गई है।
मुख्यमंत्री की घोषणा के परिपालन में मंत्रि-परिषद् ने 5 नये महाविद्यालय और पहले से संचालित 3 महाविद्यालय में नवीन संकाय/विषय/स्नातकोत्तर कक्षाएँ शुरू करने की स्वीकृति दी। इसके लिये कुल 146 पद सृजित करने की भी मंजूरी दी गई। नये महाविद्यालयों में सतना के अमदरा और बदेरा, झाबुआ के रानापुर और मेघनगर तथा रतलाम के बाजना शामिल हैं। पूर्व से संचालित 3 महाविद्यालय में सतना का शासकीय महाविद्यालय मैहर, शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर और झाबुआ का शासकीय महाविद्यालय थांदला शामिल है।

 

You may have missed