तीन कार्यां के लिए 18 लाख से अधिक के प्रशासकीय स्वीकृति
रतलाम,26सितम्बर(इ खबरटुडे)। विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजातीय विभाग बस्ती विकास योजना के अंतर्गत जिले के पिपलोदा एवं जावरा विकासखण्ड क्षेत्र में तीन निर्माण कार्यां के लिए 18 लाख 19 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति के आदेश कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने जारी किए हैं।
स्वीकृत कार्य में पिपलोदा विकासखण्ड क्षेत्र के माननखेड़ा में मांगलिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये एवं रानीगांव में सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 93 हजार रुपये तथा जावरा विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम नयाखेड़ा में सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 36 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य पर फसल हेतु किसान पंजीयन 29 सितम्बर तक
खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान मोटा अनाज अन्य फसलों हेतु किसान पंजीयन 20 सितम्बर 2018 तक किए जाने के निर्देश दिए गए थे। शासन द्वारा पंजीयन से किसान शेष रह जाने के कारण किसानों की सुविधा की दृष्टि से निर्णय लिया गया है कि अब किसान पंजीयन आगामी 29 सितम्बर तक सायंकाल 5 बजे तक उनसे संबंधित पंजीयन केन्द्रों पर किया जाएगा। अतः शेष रहे इच्छुक किसान अपना पंजीयन उनके निकटस्थ पंजीयन केन्द्र पर जाकर 29 सितम्बर को सायंकाल 5 बजे तक करा सकते हैं।