November 22, 2024

तिरूपति यात्रा के आवेदन पत्र 4 फरवरी तक आमंत्रित

रतलाम  20 जनवरी(इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनान्तर्गत तिरूपति यात्रा के इच्छुक तीर्थयात्रियों से आवदेन पत्र निर्धारित प्रपत्रों में दिनांक 4 फरवरी 2016 तक आमंत्रित किये गये है। देवस्थान शाखा के प्रभारी एवं एसडीएम रतलाम शहर सुनील झा ने बताया हैं कि उक्त तीर्थयात्री तिरूपति की यात्रा दिनांक 12 फरवरी से 17 फरवरी 2016 तक कर सकेगे।

व्यवसाय प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
म.प्र.खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल के जिले में संचालित कार्यालय द्वारा बोर्ड की योजना”कारीगर प्रशिक्षण योजना” अंतर्गत रतलाम जिले के परम्परागत/गैर परम्परागत हितग्राहियों को स्वयं के रोजगार स्थापना के पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त कर कौशल उन्नयन/तकनीकी दक्षता का विकास कराना है। योजनान्तर्गत निम्न व्यवसाय जैसे – ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर एमएस ऑफिस/फण्डामेंटल /टेली, जरी/जरदौजी, मोटर वाईडिंग एवं बिजली उपकरण मरम्मत में रोजगार प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा।
प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य 10वीं/12वीं पास एवं जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अनु.जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण हेतु सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग के दो हितग्राही एवं अनुसूचित जाति एक हितग्राही एवं अनुसूचि जनजाति वर्ग के दो हितग्राही का चयन किया जाना है। योजनान्तर्र्गत नियमानुसार छात्रवृत्ति का भुगतान किया जावेगा। प्रशिक्षण म.प्र. शासन द्वारा संचालित N.C.V.E.T.एवं पंजीकृत वोकेशनल टे्रनिंग प्रोवाईडर (V.T.P.) द्वारा प्रदान किया जावेगा।
प्रशिक्षण हेतु इच्छुक उम्मीदवार जो कि प्रशिक्षण के क्षेत्र में दक्षता रखते हो उनके हस्तलिखित आवेदन मय शिक्षा/जाति प्रमाण पत्र एवं मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड के साथ अपना आवेदन प्रबंधक म.प्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत रतलाम में निर्धारित दिनांक 28 जनवरी तक जमा करवा सकते है।
शीतलहर के कारण शासकीय, अशासकीय स्कूलों के खुलने का समय परिवर्तित
 आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय डी.डी.अग्रवाल द्वारा बताया गया कि प्रदेश में वर्तमान शीतलहर की तीव्रता को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश की समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाएॅ दिनांक 20 जनवरी से 23 जनवरी 2016 तक प्रतिदिन प्रात: 10 बजे के बाद प्रारम्भ की जावेगी।

You may have missed