January 24, 2025

ड्‍यूटी खत्म हो गई थी इसलिए डॉक्टर ने किया इलाज से इंकार, बच्चे की मौत

hospital

जयपुर,25 जुलाई (इ खबर टुडे )। राजस्थान के बांरा जिले में उपचार के अभाव में सात माह के बच्चे की मौत हो गई। जिले के चैराखाड़ी गांव निवासी राजेश के बच्चे की मंगलवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस पर परिजन बच्चे को शाहबाद स्थित सरकारी अस्पताल लेकर गए। उस वक्त चिकित्सक अपनी ड्यूटी खत्म करके जा रहे थे। इस पर परिजनों ने बच्चे की हालत अधिक खराब होने की दुहाई देते हुए एक बार देखने की गुहार की, लेकिन डॉक्टर ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि उनकी ड्यूटी समाप्त हो गई है। अब या तो शाम को मेरे घर आना या फिर बांरा जिला मुख्यालय ले जाओ। इसी बीच बच्चे ने दम तोड़ दिया।

बच्चे की मौत के बाद गरीब परिजनों ने सरकारी एंबुलेंस की मदद मांगी, तो ड्राइवर ने पेट्रोल न होने के कारण एंबुलेंस ले जाने से इंकार कर दिया। परिजनों ने अस्पताल में मौजूद नर्सिंग कर्मियों से मदद मांगी, लेकिन सभी ने इंकार कर दिया। इस पर परिजन शाहबाद से अपने गांव चौराखाड़ी तक 16 किलोमीटर बच्चे के शव को लेकर पैदल ही लौट गए। मामले में राज्य के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने ‘जागरण’ को बताया कि यदि चिकित्सक ने उपचार से इंकार किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed