November 23, 2024

ड्यूटी पर नशे में था डॉक्टर, ले ली प्रेगनेंट महिला और उसके बच्चे की जान

राजकोट,27 नवंबर(इ खबरटुडे)। एक गर्भवती महिला और उसके बच्चे की तब मौत हो गई जब एक डॉक्टर ने नशे की हालत में उसका ऑपरेशन किया। यह घटना सोमवार रात बोताड स्थित एक सरकारी अस्पताल में हुई।

पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लिया जब पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया। सोनावला हॉस्पिटल के क्लास 2 मेडिकल ऑफिसर डॉ. परेश लखानी को प्रोहिबिशन एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

परिवार के सदस्यों ने चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के मुताबिक, 22 साल की पीड़िता कामिनी चाचिया को सोमवार सुबह 11.30 बजे डिलीवरी के लिए अस्पताल लाया गया। ड्यूटी पर मौजूद डॉ. लखानी ने उसका ऑपरेशन किया और उसके बाद महिला की मौत हो गई। परिवार के सदस्यों ने पाया कि डॉक्टर नशे में थे और उन्होंने पुलिस को बुलाया।

पुलिस ने भी प्रारंभिक जांच में पाया कि डॉक्टर ने शराब पी रखी थी और उस पर प्रोबोहिबिशन एक्ट के अंतर्गत चार्ज लगाए है। पुलिस महिला की मौत का वास्तविक कारण जानने के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

You may have missed